एयरपोर्ट के रन-वे पर पहुंचा युवक, पत्थर मारकर हेलिकॉप्टर में तोड़फोड़ की

 रविवार शाम करीब 5 बजे भोपाल एयरपोर्ट की सुरक्षा में सबसे बड़ी सेंध लगाकर एक 21 साल का युवक रन-वे पर पहुंच गया। उसने पार्किंग में खड़े राधास्वामी सत्संग के हेलिकॉप्टर अगस्ता एडब्ल्यू- 139 में तोड़फोड़ की। पत्थर मार-मारकर हेलिकॉप्टर के कांच, आगे का हिस्सा तोड़ दिया। एक घंटे उत्पात मचाने के बाद वह भोपाल से उदयपुर जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट के सामने जा पहुंचा। विमान तब रनवे पर जा रहा था। उसने दौड़ते हुए विमान की नोज पर भी किसी चीज से हमला किया। तभी पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए और इंजन बंद कर दिया। इससे युवक विमान के पंखों में फंसने से बच गया। फ्लाइट में दैनिक भास्कर के वरिष्ठ संवाददाता अमन नम्र भी सफर कर रहे थे। घटना की आंखों देखी उन्हीं के शब्दों में...


सीआईएसएफ की गाड़ियां तेजी से आईं, उसे अपने साथ ले गईं


'स्पाइसजेट की उड़ान एसजी 3721 शाम 5:50 बजे रवाना होनी थी। 5:36 बजे जब हम बस से विमान की ओर जा रहे थे, तब मैंने देखा कि बाईं ओर खड़े हेलिकॉप्टर पर चढ़कर एक युवक कुछ कर रहा था। कुछ ही देर में हम विमान में थे और सभी यात्री सुरक्षा पेटियां बांध चुके थे। विमान के दरवाजे बंद हुए और पायलट कैप्टन राजीव खोसला विमान को 5:40 बजे पार्किंग एरिया से रनवे की ओर ले जाने लगे। बमुश्किल 3 मिनट बाद ही झटके के साथ विमान रोक दिया गया। पायलट ने कहा- सभी यात्री सीट पर बैठे रहें। एक मिनट बाद ही इंजन बंद कर दिए गए। अचानक विमान के बायीं ओर एयरपोर्ट पर कुछ हलचल हुई। तभी दोनों एयरहोस्टेस ने अगले गेट खोल दिये और बाहर से स्पाइसजेट का एक स्टाफ अंदर आया।


इसी बीच विमान से मुश्किल से 20-25 मीटर दूर सीआईएसएफ की गाड़ी सायरन बजाते हुए पहुंची। एयरपोर्ट के करीब एक दर्जन कर्मचारी भी दौड़ते हुए आए। उन्होंने एक शख्स को जबरन गाड़ी में बैठाया और तेजी के साथ वहां से चले गए। यह पूरा वाकया मुश्किल से 2 से 3 मिनट में हो गया। यात्री समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या। तभी एयरहोस्टेस ने घोषणा की कि विमान सुरक्षा जांच के लिए वापस जाएगा। इससे यात्रियों में डर और शंका पैदा हो गई। किसी ने कहा- क्या कोई आतंकी है, किसी ने कहा, एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक है।'